कमल बिष्ट
कोटद्वार| भाबर स्थित घमण्डपुर के हवलदार मीरज सिंह गुसांईं Hawaldar Meeraj singh gosain) 44 आसाम राइफल मणिपुर (Asam Rifles Manipur) में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. उनके भाई धीरेन्द्र गुसांई ने बताया कि उनके 2 पुत्र सूरज, अमित व पत्नी अनीता देवी छोड़ गये. उनका पैतृक गांव डाबर (आठ बाखल) रिखणीखाल पैनौ पट्टी हाल निवास वार्ड 29, हवलदार मीरज सिंह को उनके निवास कोटदार में सूवेदार राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में गढ़वाल रायफल सेंटर से आये सेना के जवानों ने सलामी देने बाद पुष्पांजलि अर्पित कर सेन्य सम्मान के साथ अन्तिम श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर धीरेन्द्र गुसांईं, कुलदीप रावत, गढ़वाल राइफल्स सेंटर के लैंसडौन सूवेदार राजेंद्र प्रसाद, नायक ध्यान सिंह, नायक विजेंद्र, लांसनायक कन्हैया, नायक सूरज, राइफल मैन सौरभ, रायफल मैन दीपक, रायफल मैन आकाश, अर्जुन, मनवर आदि मौजूद रहे। उनके भाई धीरेन्द्र सिंह गुसांईं ने बताया कि उनका अन्तिम संस्कार हरिद्वार में होगा.
चारधाम यात्रा 2021 : मई में इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट | UdayPrabhat
आपदा में मृतकों के लिए रखे मौन के बीच उठकर चली गई चेयरपर्सन, सभासदों ने बताया अपमान | UdayPrabhat