Udayprabhat
uttrakhandउत्तर प्रदेश

बस व थ्री व्हीलर की आमने सामने की टक्कर, मौत

बस व थ्री व्हीलर की आमने-सामने की टक्कर में थ्री व्हीलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्राम ढक्का करमचंद निवासी राहत हुसैन पुत्र मौ.सद्दीक नहटौर धामपुर मार्ग पर थ्री व्हीलर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। आज प्रातः वह धामपुर से सवारी भरकर नहटौर आ रहा था जब वह ग्राम कश्मीरी के निकट पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज की बस संख्या यूपी 20 टी 4709 ने उसे अन्य वाहन से ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से थ्री व्हीलर में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बामुश्किल थ्री व्हीलर से सवारियों को निकाला। लेकिन तब तक थ्री व्हीलर चालक की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद सड़क की दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार पुत्र उमेश, उमेश पुत्र कुंदन सिंह, रामसिंह पुत्र संतराम सिंह निवासीगण ग्राम मलकपुर तथा शेरकोट निवासी नईम पुत्र लियाकत को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाते हुए सड़क पर लगा जाम खुलवाया तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।

Leave a Comment