Udayprabhat
uttrakhandराज्य

कोटद्वार सेना भर्ती में मेडिकल में फिट उम्मीदवारों को लैंसडॉन से मिलेंगे एडमिट कार्ड

  • एम एच देहरादून द्वारा मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को परीक्षा एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन में वितरित होंगे-कर्नल विनीत बाजपेई

कोटद्वार| भर्ती रैली वर्ष 2020-21 के सभी पास हुए वो उम्मीदवार जो देहरादून मेडिकल हॉस्पिटल (Medical Hospital Dehradun) से फिटनेस सर्टिफ़िकेट (Certificate) ले चुके हैं, उन्हें लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड सेना भर्ती ऑफिस, लैंसडॉन (Army Recruitment Office) से दिए जाएंगे.

सभी अभ्यर्थीयों को परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय , लैन्सडौन में वितरित किए जाएंगे.

पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए पहले पति ने किए अप्राकृृतिक कुकर्म, फिर जेठ ने किया रेप | UdayPrabhat

So l Clk / एस के टी और So l एन ए, के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 25 अप्रैल 2021 कि जगह 28 फरवरी 2021 को लैन्सडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउण्ड, जीआरआरसी में होगी. जिन अभ्यर्थियों ने अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय, लैन्सडौन से अभी तक प्राप्त नहीं किया है , वह अभ्यार्थी दिनांक 24 फरवरी 2021 से पहले अपना न्यू एडमिट कार्ड सेना भर्ती कार्यालय , लैन्सडौन से प्राप्त कर लें.

भर्ती निदेशक कर्नल बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर दिनांक 27 फरवरी 2021 को रात्रि 11 बजे रिपोर्ट करें और ठंड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े साथ लेकर परीक्षा स्थल आए। सभी अभ्यार्थी अपने साथ किल्प बोर्ड, पेन और पीने का पानी भी साथ लेकर आएं.

http://udayprabhat.co.in/story-uttarakhand-kailavati-in-fear-asked-help-from-mahasu-know-who-mahasu-god-was/

Leave a Comment