न्यूज डेस्क| अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) उत्तराखंड के चमोली त्रासदी (Chamoli Tragedy) के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं.
मंगलवार को जुबिन ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) से मुलाकात कर त्रासदी की चपेट में आए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 13 लाख 91 हजार 111 रुपये का चेक सौंपा.
हाल में टी – सीरीज (T-Series) सिंगर जुबिन नौटियाल ने “लुट गए” गाना रिलीज किया जिसमें इमरान हाशमी और युक्ति को फीचर किया गया है और गाना रिलीज होते ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
http://udayprabhat.co.in/cm-trivendra-singh-rawat-instigated-probe-into-the-heated-face-off-between-public-and-police/