ग्राम प्रधान हेमा देवी ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण एक दशक में दर्जन भर से अधिक लोग अकाल मौत के शिकार हुए हैं जब कि की गर्भवती महिलाएं माता बनने के सुख से वंचित रह गई हैं।
जोध सिंह रावत
गैरसैंण| मालकोट-तेवाखर्क मोटर सड़क के लिए 26 जनवरी से शुरु आंदोलन (Protest) को ग्रामिणों ने धार देनी शुरु कर दी है। आंदोलन की तपिश अब खनसर घाटी (Khansar Valley) के गांव-गांव तक पहुँच रही है। घाटी के 19 ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat) ने महा बैठक कर आंदोलन को समर्थन दिए जाने की घोषणा के साथ 26 फरवरी को तहसील मुख्यालय गैरसैंण में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन कर अपनी ताकत का अहसास कराने का निर्णय लिया है.
दूसरी ओर घाटी के कालीमाटी, सेरा, तेवाखर्क व मालकोट के ग्रामीण बीते 25 दिनों से कड़ाके की ठंड में बंजर धरती को चीर कर सड़क बनाने में जुटे हैं किंतु इस बीच कोई भी सरकारी मुलाज़िम अथवा सरकार का प्रतिनिधि ग्रामीणों तक नहीं पहुचा है, अलबत्ता छुटभैये नेताओ द्वारा ग्रामीणों को मनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम प्रधान हेमा देवी के अनुसार सड़क कर लिए बार बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से जनाक्रोश निरंतर बढ़ रहा है।
17 फरवरी
मंगलवार को शुरु क्रमिक अनशन के चौथे दिन 59 वर्षीय सैन सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। अभी तक ग्रामीणों ने 200 मीटर से अधिक सड़क तैयार कर ली है। ग्रामीण प्रस्तावित 26 फरवरी के प्रदर्शन व 27 फरवरी से आमरण अनशन को लेकर काफी उत्साहित है।
बाबा रामदेव ने जारी किया कोविड की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल का रिसर्च पेपर
17 फरवरी
मोटर सड़क के अभाव में ग्रामीण किस हद तक परेशान हैं इसकी बानगी बीते रोज फिर एक बार देखने को मिली। 70 वर्षीय हयात सिंह की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल पहुँचाना आवश्यक हो गया था लिहाजा गांव के युवाओं व परिजनों ने डंडी (पालकी) में लिटा कर 7 किमी दूर मुख्य सड़क तक पहुँचाया। यह नजारा यह आये दिन देखने को मिलता रहता है। ग्राम प्रधान हेमा देवी ने बताया कि एक दशक में दर्जन भर से अधिक लोग अकाल मौत के शिकार हुए हैं जब कि की गर्भवती महिलाएं माता बनने के सुख से वंचित रह गई हैं।
पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए पहले पति ने किए अप्राकृृतिक कुकर्म, फिर जेठ ने किया रेप
http://udayprabhat.co.in/viral-video-highlights-india-army-soldiers-said-ye-hum-hain-from-border-netizen-called-it-best-version-of-pawri-ho-rhi-hai/