Udayprabhat
uttrakhandराज्य

मकर संक्रांति पर्व पर मावाकोट गेंद मेले में कोटद्वार के कौथिगैरों ने मोटाढांग के कौथिगैरों को पराजित किया

कोटद्वार| नगर निगम कोटद्वार के मवाकोट में मकर सक्रांति के अवसर पर पारंपरिक गेंद मेला विधिविधान के साथ मनाया गया. गुरूवार दोपहर के बाद खेली गई पारम्परिक गिन्दी को कोटद्वार के कौथगेरों ने जीता. शंकरदत्त जोशी गेंद मेला आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए औपचारिकता पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया.

आयोजक समिति द्वारा गेंद मेले के दिन सुबह मेला स्थल पर पारम्परिक ध्वजा का पूजन कर गिन्दी का अभिनंदन किया गया. जिसके बाद दोपहर को पारम्परिक रूप से गिन्दी खेल खेला गया. जिसमें कोटद्वार के कौथगर मोटाढ़ाक के कौथगेरों को हराकर गिन्दी को अपने पाले में लाकर विजयी बने. मेला समिति ने विजयी कौथगेरों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए युवाओं से उत्तराखंड की गौरवशाली परम्परा के संरक्षण और संवर्धन में आगे आने का आह्वान किया. मेला समिति ने इससे पूर्व कोविड संक्रमण से देशवासियों को बचाते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले कोरोनावीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान का स्मरण किया.

Leave a Comment