Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की ACS आनंद वर्धन के साथ बैठक, ये लिए गए फैसले

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश प्रवक्ता अरुण पांडे ने बताया कि आज समन्वय समिति के प्रतिनिधि मंडल की बैठक अपर मुख्य सचिव वित्त उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में की गई ।बैठक में समन्वय समिति की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर शासन स्तर पर लम्बित कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की गई।बैठक में निम्न अनुसार निर्णय लिए गए:
समन्वय समिति की प्रमुख मांग 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति वेतनमान दिए जाने की मांग पर निर्णय किया गया कि वर्तमान में सेवा रत कार्मिकों जिन्हें उक्त सुविधा का लाभ नहीं मिला है को 10 , 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति वेतनमान देने का निर्णय किए जाने हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा करने के उपरांत निर्णय किया जाएगा।

Leave a Comment