Udayprabhat
uttrakhand

कत्था फैक्ट्री के पास ठेले पर युवक की हत्या, पास ही घरवालों को नहीं लगी भनक…

हल्द्वानीः कत्था फैक्ट्री के पास ठेले पर युवक की हत्या, पास ही घरवालों को नहीं लगी भनक…

देर शाम अज्ञात हमलावरों ने रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास खाने के ठेले पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री की कॉलोनी निवासी अमित कश्यप उम्र 38 वर्ष अपनी पत्नी, बच्चों और पिता सुमेर और भाई संजय के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि अमित पंचायतघर स्थित एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था। मूलरूप से यूपी पीलीभीत निवासी सुमेर कत्था फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार शाम पिता सुमेर किसी काम के सिलसिले में मंगलपड़ाव चले गए। उन्होंने अमित को ठेले पर बैठने को कहा। इस दौरान अमित और उसका आठ साल का बेटा ठेले पर था। शाम करीब छह बजे बिजली चली गई। अमित ने अपने बेटे को घर से चार्जिंग वाला बल्ब लेने भेज दिया।
तभी इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से अमित पर हमला कर दिया। अमित के सिर और चेहरे पर चार जगह गहरे घाव लग गए। जब उसका बेटा चिराग घर से ठेले पर पहुंचा तो अमित अचेत पड़ा था। चिराग चिल्लाते हुए घर भागा। इसके बाद लोेग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में अमित को सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया, लेकिन रात 10 बजे उसने दम तोड़ दिया
इस घटना की सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल को देखा। इसके बाद वे सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी और टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ की। साथ ही धारदार हथियार की तलाश भी की। पुलिस ने घटनास्थल से खून के सैंपल लिए। हत्याकांड के बाद पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। टीमें गठित कर दी गई हैं। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment