Udayprabhat
uttrakhand

मुस्लिम महिला को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी ,पड़ोसियों ने काफिर बताते हुए की तोड़फोड़ व मारपीट

मुस्लिम महिला को बेटे का जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया। जहां जन्मदिन मानने वाली महिला को काफिर बताते हुए परिजनों संग जमकर मारपीट की गई वहीं घर मे घुसकर तोड़फोड़ की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाँदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाहसंग निवासी एक महिला ने बताया कि वह अपने शौहर संग कुवैत-(विदेश) में रहती है और उसके बच्चे थाना चाँदपुर क्षेत्र में रहकर ही पढ़ाई करते है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते दिनों बेटे का जन्मदिन मनाने के पड़ोस में रंजिश रखने वाले कुछ दबंगो ने उन्हें काफिर बताते हुए उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसने कुवैत से चाँदपुर कोतवाली पहुंच दबंगो के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौपा तो दबंगो ने उसके घर पहुंच उसके घर जमकर तोड़फोड़ कर डाली। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि उसके कुवैत जाने के बाद उसके बच्चों को यह दबंग कोई हानि न पहुंचा सकें।

Leave a Comment