Udayprabhat
uttrakhand

चिन्यालीसौड़ देवीसौड़ आर्च ब्रिज जल्द होगा तैयार

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ में टिहरी बांध झील के ऊपर बने आर्च ब्रिज का जल्द कायाकल्प होगा. इसके लिए जिला योजना से बजट स्वीकृत हो गया है. साथ ही इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. वहीं पुल कई गांवों को आपस में जोड़ता है. जबकि आर्च ब्रिज की हालत लंबे समय से खस्ताहाल है. जिसको दुरुस्त करने के लिए स्थानीय लोग लगातार आवाज उठा रहे थे.

दिचली और प्रतापनगर के एक दर्जन गावों से जोड़ने वाला देवीसौड़ आर्च ब्रिज वर्ष 2007 में टिहरी बांध झील में डूबने के बाद आवागमन की समस्या खड़ी हुई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के जन आंदोलन और दबाव के बाद तत्कालीन केंद्र और राज्य सरकार की मदद से वर्ष 2018 में देवीसौड़ में आर्च ब्रिज का निर्माण हुआ. लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही से इसकी स्थिति खस्ताहाल हो गई.

 स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला प्रशासन ने पुल की मरम्मत कार्य, डामरीकरण और रंग रोगन के लिए जिला योजना से 25 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. जिसका कार्य जल्द शुरू होगा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सनी दयाल ने बताया कि जिला योजना से 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, पुल पर 4 महीने में रंग रोगन और अन्य मरम्मत कार्य होंगे. बता दें कि यह आर्च ब्रिज सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी मशहूर है.

Leave a Comment