Udayprabhat
uttrakhand

ट्रैकिंग प्रेमियों से, गुलजार है पंच केदार की घाटी

जोशीमठ ( लक्ष्मण सिंह नेगी कल्पवीर)चमोली इन दोनों पहाड़ पर्यटकों से गुलजार बना हुआ है जगह-जगह हिमालय के उच्च क्षेत्र में जहां-जहां तीर्थ मंदिर एवं बुग्याल पर्यटक स्थल है वहां बंगाली यात्री एवं अन्य तीर्थ यात्री आजकल बड़ी तेजी से ट्रैकिंग कर रहे हैं आजकल उर्गम घाटी में भी पर्यटकों से गुलजार बना हुआ है यहां से 12 से अधिक ट्रैक निकलते हैं जिसमें पंच केदार के ट्रैक महत्वपूर्ण है बंगाल गुजरात अन्य प्रान्तों के बहुत सारे पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं अधिकतर पर्यटकों का पहली पसंद होम स्टे रहा है होम स्टे में परंपरागत घरों में खूब भरा है जनदेश ट्रैकिंग क्लब की गाइड कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि आजकल 5 से अधिक ग्रुपों को उर्गम से रूद्रनाथ की यात्रा कर चुका हूं देव ग्राम से गीरा, वांसा,कलगोठ,जखुडा,डुमक,पनार वुग्याल होते रुद्रनाथ वापस अनुसूया होते हुए मंडल घाटी यात्री पहुंच रहे हैं यात्रियों को पूरा क्षेत्र बड़ा पसंद आ रहा है। देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह गांव होमस्टे के लिए प्रसिद्ध हो गया है यहां सैकड़ो की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं सिर्फ परेशानी है तो हेलंग उरगम मोटर मार्ग की हालत बहुत खराब है इस सब को ठीक किया जाना चाहिए।

Leave a Comment