Udayprabhat
uttrakhand

सोशल मीडिया पर जाति सूचक के खिलाफ अपशब्द प्रयोग करने पर पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

भिलंगना घनसाली विकासखण्ड से अम्बेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष शौकीन दास आर्य द्वारा थाना घनसाली पर आकर सूचना दी कि सूरज नाम के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (इन्स्टाग्राम) पर अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच करते हुए लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रसारित की जा रही है।
इस आधार पर व्यक्ति पर धारा 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। ऐसे अपराध के दोबारा होने से रोकने की दृष्टि से हस्ब आदेश उच्चाधिकारी गण को अभियुक्त पुलिस टीम द्वारा भैसवाड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्त सूरज को न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Comment