Udayprabhat
uttrakhand

पुलिस ने नशा तस्करी का किया भंडाफोड़, एंबुलेंस से 218 KG गांजा बरामद

नशे के सौदागर तमाम हथकंडे अपना कर नशा तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है हालांकि पुलिस लगातार तस्करों के सभी हथकंडों को नाकामयाब कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है अल्मोड़ा में पुलिस ने एंबुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि उसका सहायक फरार हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोहान बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक एम्बुलेंस संख्या- एमपी 17 जी – 3387 मरचूला की तरफ से आती दिखाई दी। जिसका चालक हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलना चाह रहा था, पुलिस द्वारा जब उक्त एम्बुलेंस को रोका व मरीज के बारे में पूछा गया तो चालक द्वारा इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले बताया गया।
व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर फरार
एम्बुलेंस की खिड़की के शीशे से अंदर झांककर देखा गया तो कोई मरीज अंदर नही दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस चैक कराने को कहा तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर फरार हो गया।

पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली। टीम ने एंबुलेंस से 16 कट्टों में भरा 218 किलो गांजा बरामद किया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम रोशन लाल पुत्र चमन लाल ( 38 ), निवासी स्युन्सी, थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल बताया जबकि चालक के बगल में बैठा उसी के गांव का धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र मौका देखकर फरार हो गया।
आरोपी ने बताया कि यह एंबुलेंस ब्लॉक बीरोंखाल पौड़ी के लिए एनजीओ के माध्यम से अधिकृत है। मौके पर पहुंचे सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा की देखरेख में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment