Udayprabhat
uttrakhand

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत, स्वच्छता सेवा कार्यक्रम किया गया

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस एवं रोवर्स रेंजर्स के द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई की गई। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में कैडेट तानिया व कैडेट शिखा द्वारा स्वच्छता जागरूकता के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सफाई कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ० एम.डी. कुशवाहा के दिशा निर्देशन में संपन्न की गई। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान, एनएसएस प्रभारी डॉ० सरिता चौहान, डॉ० रोशनी असवाल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण के डॉ० बी.सी. शाह, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० हीरा सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment