जोशीमठ(लक्ष्मण सिंह नेगी कल्पवीर) उत्तराखंड राज्य के जाने पहचाने पत्रकारिता के क्षेत्र में लोहा मनवाने वाले राजपाल बिष्ट को इस वर्ष का गोविंद राम नौटियाल पुरस्कार गौचर मेले के अवसर पर प्रदान किया जाएगा पत्रकारिता के क्षेत्र में राजपाल बिष्ट की लेख पूरे देश भर में विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहे है उत्तराखंड आंदोलन में अमर उजाला के माध्यम से उत्तराखंड आंदोलन की अलग जागने वालों में पत्रकारिता के लिए राजपाल बिष्ट का नाम भी सर्वोपरि लिया जाता है पर्यावरण संरक्षण और राजनीति के समसामयिकी पर जोरदार लेखन इनके द्वारा किया जाता रहा है चार दशक से भी अधिक समय से उत्तराखंड में पत्रकारिता करते रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर सम्मान दिए जाते रहे है बीना स्मृति सम्मान, गौरा देवी सम्मान मैती सम्मान, और वर्ष 2023 का गोविंद राम नौटियाल पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार दिया उन्हें दीया जाएगा इसकी आधिकारिक रूप से 9 नवंबर को घोषणा हो चुकी है 14 नवंबर को जनपद चमोली में गौचर मेले के अवसर पर सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों से यह सम्मान उन्हें दिया जाएगा। बिष्ट के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तरी ध्रुव अमर उजाला दैनिक जागरण उत्तर उजाला व वर्तमान में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ के रूप में चमोली में कार्यरत है।