Udayprabhat
uttrakhand

मौत के दरवाजे पर लटकी थी, लेकिन इस जाबाज पुलिसकर्मी ने बचा ली महिला की जान

काठगोदाम_स्टेशन_पर_देवदूत_बना_हेड_कां0_अनिल, चलती ट्रेन में लटकी महिला की बचाई जान, 14 सितम्बर 2023 को लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम से अपने गंतव्य के लिए समय 11ः15 बजे रवाना हुई जिसमें अपने परिजनों को रेलगाडी तक छोडने आई महिला नीचे उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गई तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी।

Leave a Comment