Udayprabhat
uttrakhand

श्रीबालाजी मन्दिर कोटद्वार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम, व हर्षौलास के साथ मनाया गया।

श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोलास के साथ मनाया गया। मन्दिर को फूलों व आकर्षक लाइट की झालरो द्वारा सजाया गया प्रातः श्री बालाजी महाराज को चांदी का चोला चढ़ाया गया उसके बाद श्री राधा कृष्ण जी व लड्डू गोपाल जी को आकर्षक सुन्दर वस्त्रों से सजाया गया। सुबह से ही मन्दिर में भक्तजनों का आवागमन रहा शाम को श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार कर पूजन किया गया। सायं कालीन आरती के बाद भजन गायक दीपक, कुमार, रोहन अमोली, शालिनी द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया मन्दिर में आये सभी भक्तजनों ने मिलकर भजनों का आनंद लेते हुए नाच गाकर धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्म मनाया रात्रि 12 बजे केक काटकर श्री कृष्ण भगवान,श्याम बाबा की आरती हुयी। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया श्री कृष्ण उत्सव में मन्दिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, कमल अग्रवाल, सुशील भाटिया, विनोद सिंघल, श्रीकृष्ण कंसल, नवीन गोयल, विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी, रचित, आशीष अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राजेश जागडा, सागर राजपूत, पंडित जानकी प्रसाद द्विवेदी, आचार्य मुकेश बलोधी, आचार्य, चण्डी प्रसाद पंत, पंडित सौरभ कोटनाला, पंडित रमेश कपरवाण, गायक दीपक, रोहन अमोली, मनुदीप रोडे़, सुनील अग्रवाल, सौरभ रावत, मुकेश, सुनीता जांगडा, अनु रोडे़, शालिनी, सुनील कुमार, प्रीति, प्राची, गोपाल अग्रवाल, अनिल बिठ्ठल, पवन जैन, संदीप अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, हरीश अरोड़ा, विनोद मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment