Udayprabhat
uttrakhand

सोशल साइंस के पर्चे पर स्टूडेंट ने शादी की दी ऐसी परिभाषा, देख हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप

स्कूल के वो सुनहरे पल हर किसी के लिए खास होंगे, जिनको याद कर के कई बार चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है. यूं तो क्लास में कई तरह के स्टूडेंट्स होते हैं, कुछ समझदार, तो कुछ बेहद समझदार, जो वही समझते हैं, जो वे समझना चाहते हैं, लेकिन इसके बुरे परिणाम आखिर में आंसर शीट में नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रही है, जिसमें एक स्टूडेंट द्वारा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में लिखी शादी की अजीबोगरीब परिभाषा (Funny Answer Sheet) पढ़कर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और यकीनन अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, एक स्टूडेंट ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में शादी पर एक ऐसी अजीबोगरीब परिभाषा लिखी, जिसे देखने के बाद मास्टर साहब खुद सन्न रह गए. भले टीचर ने स्टूडेंट को इस पर कोई नंबर नहीं दिया, लेकिन ऐसा रिमार्क लिखा कि, आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. 10 नंबर के इस सवाल में टीचर ने स्टूडेंट से शादी की परिभाषा (definition of marriage) लिखने के लिए कहा था, जिसके जवाब में छात्र ने लिखा कि, ‘शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि अब तुम बड़ी हो गई हो. हम तुमको अब नहीं खिला सकते. बेहतर यही है कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो, जो तुम्हें अब पाल सके और फिर वो ऐसे लड़के से मिलता है. जिससे उसके माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं.’

Leave a Comment