एसएसपी टिहरी गढ़वाल द्वारा वारंटियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी के नेतृत्व में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से जारी एनबीडब्ल्यू फौजदारी वाद संख्या 1071/2023 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार को उसके आवास से सीआईयू टिहरी गढ़वाल की मदद से गिरफ्तार किया गया है। वहीं मेडिकल और आवश्यक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।