कोटद्वार। प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन कोटद्वार की बैठक एक वैडिंग प्वाइंट प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसमिति से टीम व पदाधिकारियों का चयन किया गया और सर्वसमिति से दायित्व बांटे गये। कहा 2 वर्ष के लिये 2023 – 2025 तक, यह कोटद्वार में रिणीखाल वासियों का एकमात्र कार्यक्रम है। जो कि प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जिसमें रिखणीखाल प्रवासियों का भारी जनसैलाब एकत्रित होता है। टीम में शामिल अध्यक्ष ठाकुर सिंह रावत, उपाध्यक्ष भगवती मैंदोला, राजेद्र रावत, श्रीमती शोभा रावत, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष अमित नेगी, सचिव राकेश देवरानी, आनन्द प्रकाश अग्ररी जी, महासचिव विलास देवरानी, श्रीमती लक्ष्मी नेगी, लेखक ख्यात सिंह चौहान, लेखा-जोखा विभाग धनपाल सिंह रावत मीडिया मुकुल नेगी, सदस्य
श्यामा प्रसाद कोटनाला, बीरेन्द्र भारद्वाज, चंद्रेश लखेड़ा, योगेन्द्र नेगी, आशीष बलोधी, श्रीमती शशि गुसांई कण्डारी, श्रवण कुमार, शिवदयाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।