Udayprabhat
uttrakhand

स्योहारा में जिम्मेदारों पर जबरन टंकी निर्माण का आरोप

आज थाना समाधान दिवस में त्रिवेंद्र सिंह पुत्र होरा सिंह निवासी ग्राम रामपुर ने दिए एक शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी के पिता की मृत्यु हो गयी है। प्रार्थी के पिता के नाम की जमीन खसरा न.129/2
रक्बई 0.7820 है० स्थित ग्राम रामपुर, परगना स्योहारा तहसील धामपुर में है। प्रार्थी व उसकी माता आशा देवी व भाई परवेन्द्र, राकेश व प्रमोद निवासीगण रामपुर ठान स्योहारा उक्त जमीन के तन्हा मालिक व काबिज है। प्रार्थी और उसकी मा व भाई की जमीन मौके पर कम है। उक्त जमीन के सम्बन्ध में प्रार्थियो ने एक मुदकमा गावं के चंद्रपाल, सत्यपाल, राजपाल, खूब सिंह, वीर सिंह व कृपाल के खिलाफ किया था जिसमे स्टे चल रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल इन लोगो से हमसाज होकर उनकी उपरोक्त जमीन में खड़ी ईख की फसल को खुर्द-बुर्द कर जबरदस्ती गलत तरीके से टंकी बनवाने के लिए देना चाहते है जबकि उक्त जमीन को खुर्द-बुर्द करने व फसल नष्ट करने व टंकी लगाने का कोई
आदेश नही है और न ही उक्त जमीन में हस्तेपेक्ष करने का कोई अधिकार है।
ग्राम प्रधान इस्लामुद्दीन व लेखपाल नरेंद्र व विपक्ष की मिली भगत से उनके चक पर अबैध रूप से टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि 129/2 पर स्टे के बावजूद भी चिनाई का कार्य जारी है। पीड़ितो ने इसमें निर्माण रुकवाकर जाँच कर रकबा पूरा कराये जाने तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है । वही लेखपाल और ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त जमीन बंजर भूमि में अंकित है और उसी पर टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

Leave a Comment