पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने नगीना में ई रिक्शाओं में अलग से पीछे की तरफ लगी हुई सीट को काट कर हटाया गया।
बताते चले कि बैटरी ई रिक्शाओं के पीछे अलग से लगी हुई सीट पर जहा छोटे बच्चे लटकते है जिससे चोट लगने का खतरा रहता है। वही रिक्शा चालकों के द्वारा इस सीट को लगा कर रिक्शा में ओवर सवारी भरी जाती है जिससे सवारियों के भी चोट लगने के खतरा रहता है। वही मंगलवार की दोपहर ट्रैफिक पुलिस ने चित्तौड़गढ़ चौकी बूंदकी तिराहे पर रिक्शाओं के पीछे लगी सीट को काटा गया, वही इस अभियान को देख रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा।