सरकार ने जिस काम के लिए भेजा है वहीं कार्य करें
भाजपा विधायक विनोद चमोली की डीएम देहरादून को नसीहत
देहरादून: नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल इन दिनों एक्टिव मोड में है। चार्ज संभालते ही जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल,नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया।ऐसे में जिलाधिकारी ने नगर निगम में ऑटोमेटिक पार्किंग को लेकर भी बात कही है। जिसको लेकर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत दे डाली।विनोद चमोली ने कहा कि नगर निगम एक हेरिटेज बिल्डिंग है ऐसे में नगर निगम को लेकर जो भी फैसला लिया जाता है वह नगर निगम बोर्ड के द्वारा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके सामने भी इस तरह की बात आई थी लेकिन तब उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की नगर निगम का स्वरूप ना बिगड़े।
विनोद चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार ने जिस कार्य के लिए उन्हें भेजा है वही कार्य करें। नगर निगम के बारे में फैसला लेने के लिए बोर्ड है।
विनोद चमोली, विधायक भाजपा