Udayprabhat
uttrakhand

दून पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर नकबजन, दस लाख रुपए के सोने आभूषण किए बरामद

दून पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। वहीं इसके साथ अभियुक्त से चोरी किए गए दस लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इस बात को लेकर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सहसपुर इलाके में एक हफ्ते के अंदर तीन बड़ी चोरी की वारदातें हुई जिसमें विकासनगर में करीब सात लाख रुपए की, विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में तीन लाख और सहसपुर क्षेत्र में भी त्योहार के मौके पर एक घर से सात लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी हुए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है और चोरी किया पूर माल़ भी बरामद कर लिया है। वहीं इसके साथ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में दो लोग गिरफ्तार हुए और कुछ वांछित चल रहे हैं जिसके साथ हिमाचल प्रदेश का एक गैंग प्रकाश में आया है जिन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Comment