विकासनगर। क्षेत्र के पशुपालकों की मांग पर पशु चिकित्सालय, विकास नगर में मोर्चा की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मालूम पड़ा कि लाखों रुपए मूल्य की अल्ट्रासाउंड -एक्स-रे मशीन वर्षों से बिना रेडियोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन के धूल फांक रही है,लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण क्षेत्र के एकमात्र प्रमुख पशु चिकित्सालय पर निर्भर पशुपालक एवं पेट लवर्स अपने पालतू पशुओं का इलाज नहीं कर पा रहे हैं तथा उनको इधर-उधर भटकना पड़ रहा है |
उक्त की अतिरिक्त चिकित्सालय में कई अन्य सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है | नेगी ने कहा कि अस्पताल के परिसर में एक भवन शल्य चिकित्सा केंद्र का है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में ‘शल्य चिकित्सा केंद्र’ भी अंकित है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उक्त केंद्र की हालत दयनीय बनी हुई है |
चिकित्सालय को पशुओं की हर सुख- सुविधाओं से लैस किए जाने की नितांत आवश्यकता है | मोर्चा पशु पलकों एवं पेट लवर्स की सुविधाओं को देखते हुए शीघ्र ही शासन से पद सृजित करने व अन्य सुविधाओं को लेकर इस मामले में शासन में दस्तक देगा | मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, मोहम्मद असद, दिलबाग सिंह,प्रवीण शर्मा पिन्नी,सुशील भारद्वाज व संतोष शर्मा मौजूद थे |