Udayprabhat
uttrakhand

बाइक से मारुति वैन की जोरदार टक्‍कर, 3 की मौत 6 लोग घायल

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर ( Udham Singh Nagar News) के बाजपुर में मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के ग्राम महेशपुर निवासी राकेश अपने परिजन अनारवती, ममता, रोहित, अमन, वंदना के साथ मारुति वैन से ग्राम हरिपुरा जा रहा था। नैनीताल रोड स्थित ग्राम नमुना के समीप सामने से आ रही बाइक से मारुति वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार सुमित ठाकुर, रिफाकत और शराफत की मौत हो गई। वैन में सवार सभी लोग घायल हो गए।
मार्ग दुर्घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जहां लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्‍टरों ने घायलों का उपचार कर दो घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।
दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा की मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Comment