Udayprabhat
uttrakhand

महिला आरक्षी रोशनी द्वारा जन-जागरुकता के साथ ही की जा रही लोगों की मदद

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से कस्बा अगस्त्यमुनि मे चल रहे मंदाकिनी शरदोत्सव के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों पर पुलिस विभाग का जागरुकता स्टॉल भी लगाया गया है। इस स्टॉल में पुलिस के स्तर से मेले में आये लोगों को महिला अपराध साइबर अपराध व अन्य प्रकार की जानकारियां देते हुए पम्पलेट्स वितरित किये जा रहे हैं। महिला हैल्प लाइन रुद्रप्रयाग में नियुक्त महिला आरक्षी रोशनी पंवार जिनके द्वारा पुलिस के जागरुकता स्टॉल की जिम्मेदारियों का निवर्हन किया जा रहा है। उनके द्वारा न केवल मेले में आये लोगों को जागरुक किया जा रहा है बल्कि अगस्त्यमुनि मेले मे आये लोगो की मदद भी की जा रही है। आज मेले में आयी एक महिला जिनका पर्स खो गया था, महिला आरक्षी रोशनी द्वारा इनका पर्स ढूंढकर इनके सुपुर्द किया गया। उक्त पर्स में रखी नगदी, एटीएम व अन्य जरूरी कागजात सकुशल मिलने पर इनके द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। इसी प्रकार से मेले में एक बालक अपने परिजनों से बिछड़ गया था, इस बालक को इनके द्वारा अपने स्टॉल पर बैठाकर अनाउंसमेट कराकर बालक के पिता के सुपुर्द किया गया है। मेले में आये लोगों द्वारा पुलिस के जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए इस प्रकार की मदद की भी निरन्तर सराहना की जा रही है।

Leave a Comment