नहटौर के मोहल्ला नोधा गो शाला के निकट रात गुलदार ने निजी गो शाला मे भैंस के दो बच्चो को अपना शिकार बना लिया। इस मोहल्ले में गुलदार ने तीसरी घटना को अंजाम दिया । वन विभाग की लापरवाही के चलते नगरवासियों मे भय व रोष व्याप्त है। मालूम हो कि बीती रात मोहल्ला नोधा निवासी मुंसफ मलिक के पशु शाला मे दो भैंस के बच्चे बंधे हुए थे, रात बारिश के चलते मुंसफ मलिक घर पर ही सो गया था। सुबह जब मुंसफ जब गो शाला पहुँचा तो दोनो भैंस के बच्चे घायल अवस्था में मृत पड़े थे। मुंसफ मलिक ने बताया कि घटना देर रात्रि करीब तीन बजे की ।है घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है किन्तु विभाग से कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा जिस कारण लोगो मे रोष व्याप्त है। वही एक ही मोहल्ले मे तीसरी घटना होने पर भी अधिकारी कोई व्यवस्था नही बना सके।