विद्या मंदिर उल्हेड़ा स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यायल व्यवस्थापक अजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया।
मुख्यवक्ता के रूप में संगीताचार्य प्रभात शर्मा ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय और उनके संघर्ष से अवगत कराया। इस अवसर में विद्यायल परिसर में पहाडा प्रतियोगिता भी कराई गई और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत सिंह, संचालक वीर सिंह सहित रॉकी शर्मा, हेमेंद्र, अजय, देवेंद्र, संध्या, पारुल, मोहित आदि ने भी अपने विचार रखें।
next post