जनपद बिजनौर के ब्लॉक जलीलपुर में स्थित नंदी विहार गौशाला में दो गौवंशो की मौत की सूचना पर औचक निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ पूर्ण बोरा गौशाला की हालत देख भौचक्के रह गए जहां उन्होंने जिम्मेदारो को जमकर फटकार लगाई वहीं चारे की व्यवस्था करने के जिम्मेदारों को निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक जलीलपुर स्थित नंदी गौशाला में भूख प्यास से तड़प तड़प कर दो गौवंशो की मौत की सूचना पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी पूर्णबोरा ने गौशाला की हालत देख जिम्मेदारो को फटकार लगाई साथ ही उन्होंने गौवंशो को पर्याप्त मात्रा में भूसे व चारे खिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला व ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला को ऐसे विकसित करें कि नगर के लोग गौशाला से जुड़ने और उन्हें चारा खिलाने का प्रयास करें। उन्होंने आदेशित किया कि मृत गौवंशो को तत्काल गड्ढा खोदकर दबाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि गौवंशो के मृत पड़े रहने से जहां अन्य पशुओं में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है वहीं सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती है साथ ही गौवंशो का मृत अवस्था में पड़ा रहना किसी भी लिहाज से उचित नही है।