Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

स्लग : 6 दिन पूर्व नदी मे डूबे युवक का मिला शव परिवार मे मचा कोहराम

एंकर: शेरकोट के गाँव धुराड़ा मे भैंस को बचाने के चक्कर मे 6 दिन पहले नदी मे डूबे लड़के का शव धामपुर क्षेत्र में नदी मे तरता मिला लड़के का शव मिलने से परिवार मे कोहराम मच गया मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
आपको बता दे की बीते शनिवार की दोपहर को समय लगभग 2:00 बजे शेरकोट के गाँव धुराड़ा निवासी रोहताश सिंह का लड़का शिव सिंह उर्फ़ भोले उम्र लगभग 22 वर्ष अपनी भैसों को चराने के लिए नदी किनारे गया था इस दौरान भैंस नदी मे डूब रही थी जिसको बचाने के चक्कर मे शिव सिंह नदी मे डूब गय जिसकी खबर से परिवार मे कोहराम मच गया आज शुक्रवार को 6 दिन बाद धामपुर क्षेत्र के गाँव कटिया महमनपुर मे । स्थित खो नदी मे शिव सिंह का शव सुबह लगभग 9 बजे मछली पकड़ रहे लोगो को दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मोके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए शिव सिंह के परिजनों को बुलाया जिन्होंने अपने बेटे की पहचान कर ली उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है

Leave a Comment