Udayprabhat
उत्तर प्रदेश

महासम्मेलन की कामयाबी को, शेरकोट अफजलगढ़ व गढ़ी मे बैठक की

शेरकोट । नगर मे मुस्लिम धोबी समाज की एक बैठक का आयोजन कर आगामी आठ अक्टूबर को भुड्डी मण्डावली मे होने वाले मुस्लिम धोबी समाज महासम्मेलन की कामयाबी के लिये चर्चा की गयी । मंगलवार को जामा मस्जिद स्थित नफीस खन्ना के आवास पर आयोजित बैठक को मौलाना अनवार उल हक ने सम्बोधित किया । इस से पूर्व महासम्मेलन आयोजक कमेटी के जिम्मेदार लोगो ने ग्राम हरेवली मे इसरार कस्सार के नेतृत्व मे ग्राम छतरीपट्टा मे साबिर ग्राम कासमपुरगढ़ी मे शरीफ कस्सार कस्बा अफजलगढ़ मे इसरार कस्सार शकील अहमद व दीवान जी ग्राम दल्लीवाला भूतपुरी मे नफीस प्रधान ग्राम सातनगर मे अमली साबिर व सईद एंव कस्बा शेरकोट मे नफीस खन्ना चौधरी हसन के‌ नेतृत्व मे बिरादरी के लोगो के साथ बैठके आयोजित की तथा मौलाना अनवार उल हक शहाबुद्दीन प्रधान नफीस खन्ना व अन्य जिम्मेदार वक्ताओ ने लोगो को सम्बोधित कर महासम्मेलन मे पहुँचने का आह्वान किया
इस दौरान सभी जगह लोगो ने महासम्मेलन आयोजक कमेटी के लोगो को फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया तथा बङी संख्या मे कार्यक्रम मे पहुँचने की बात कही । इस दौरान शेरकोट पहुँचने पर इदरीस ठेकेदार कोतवाली लियाकत अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य बेनीपुर कोप्पा नसीम अहमद डीलर नईम अहमद सराय मोहम्मद साबिर नरेल्लीपुर बाखराबाद साबिर डीलर बिंजाहेडी सिकंदर कस्सार हल्दोर मौलाना अनवारूल हक साबू प्रधान भुड्डी मण्डावली मास्टर फरीद जाकिर हुसैन शाकिर डीलर भुड्डी मंडावली जाफिर फुलसंदा नासिर अहमद लल्लावाला महबूब कस्सार नजीबाबाद नवाब सेढ्ढा नफीस डीलर अशरफ कोंडीपुरा अब्दुल करीम जटपुरा कारी इकराम आदि का फूल मालाओ से स्वागत किया । शेरकोट मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता साबिर अहमद व संचालन शकाफत भारती ने किया इस दौरान खूबसूरत प्रोग्राम कराने के‌ लिये मौलाना अनवार उल हक ने फुरकान कस्सार चौधरी हसन शमशाद कस्सार शमीम इद्दू शमीम पत्रकार नफीस खन्ना शकाफत एस भारती फरीद अहमद अनीस मोनिस कस्सार शहजाद अहमद वसीम अहमद आदि को फूलो की माला पहनाकर शुक्रिया अदा किया

Leave a Comment