किरतपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का….
चेयरमैन अब्दुल मन्नान और डॉ० एनपी सिंह ने किया अनावरण
ईओ मेघा गुप्ता, सभासद, सहित ठेकेदारों की अहम भूमिका : मन्नान
किरतपुर
नगर पालिका परिषद के सौजन्य से यहां मौहल्ला चौहनान चौक पर लगाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण चेयरमैन अब्दुल मन्नान, हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एनपी सिंह, पालिका के ब्रांड एंबेसेडर प्रदीप चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद भर के कोने कोने से आए वीर शिरोमणि के अनुयायों व करणी सेना के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने कहा कि इस मौहल्ले के सभासद कन्हैया राणा व मैने इस चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने के बारे में विचार विमर्श किया था जिसका प्रस्ताव बोर्ड की मीटिंग में रखा गया जिसे सभासदो ने सर्वसम्मति से पास कर दिया और यह विशाल व ऐतिहासिक कार्यक्रम आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने आगे कहा कि इस प्रतिमा को लगाए जाने में ईओ मेघा गुप्ता ,सभी सभासद, बड़े बाबू हसन मुस्तफा समस्त स्टाफ व ठेकदारो की अहम भूमिका रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा शहर गंगा जमुनी तहजीब का मरकज है। यहां दोनो वर्ग के लोग एक दूसरे के सुख दुख में बराबर के शरीक होते है। सभी त्योहार मिल जुलकर मानते है। इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ नजर आ रही है। आज का दिन किरतपुर के इतिहास में सुनहरे पन्नो में दर्ज हो जायेगा। यह यादगार पल है जिन्हे मैं और पालिका बोर्ड हमेशा संजोकर रखेंगे। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एनपी सिंह धामपुर ने अपने संबोधन में इस महान कार्य को पूरा करने के लिए चेयरमैन अब्दुल मन्नान व समस्त सभासदों का आभार व्यक्त किया। इससे चेयरमैन अब्दुल मन्नान को क्षेत्रीय राजपूत सभा की ओर से आभार पत्र देते हुए शाल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा चेयरमैन अब्दुल मन्नान के छोटे भाई मौहम्मद फैजान, मौहम्मद शादान को भी शाल उढ़ाकर कर सम्मानित किया व समस्त सभासदों का भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तिलक राम ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, रचित चौहान, रसिक चौहान, जतिन चौहान नूरपुर, एडवोकेट राजीव चौहान, सुभाषचंद्र शर्मा, अरुण अग्रवाल भट्टे वाले, राकेश चौहान, पदम सिंह, संजय चौहान, मंजीत गहलौत, राकेश चौहान,लोकेंद्र सिंह ,श्रीपाल सिंह राना,पंकज चौहान, डॉक्टर अर्जुन राणा आदि मौजूद रहे।