Udayprabhat
उत्तर प्रदेशधर्मराज्य

श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा श्री रामलीला मंचन का आयोजन

 

श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन का हुआ पूजा अर्चना करने के पश्चात शुभारंभ शेरकोट में

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला फतेहनगर गढ़ी मंदिर के प्रागण में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया गया ।रामलीला का शुभारंभ श्री बलबीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी के द्वारा किया गया रामलीला में मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने नारद मोह की लीला का आयोजन बहुत ही सुंदर चित्रण से किया। इस रामलीला द्वारा ग्रामो एवं शहरों में श्री रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसमें बुराई पे सत्य की जीत विजय प्राप्त होती है। इसमें दशहरा के दिन दुष्ट रावण का सर्वनाश किया जाता है। और लोगों में एक सत्य की ओर अपना मार्गदर्शन जागरूक हो जाता है ‌। जो पुरुषोत्तम श्री राम जी के बताए रास्ते पर सत्यवादी लोग आज भी चलते हैं। श्री आदर्श रामलीला कमेटी प्रधान भीष्म सिंह , उप प्रधान महेश, कुमार
,कोषाध्यक्ष ,कामेश्वर राजपूत,मंत्री अशोक कुमार कमेटी सदस्य निशांत चौहान ,सोनू चौहान ,दौलत सिंह पाल , अनिल कुमार पवन कुमार ,विजयभान राहुल कुमार ,छोटू कारीगर सुशील कुमार ,छोटू ,बबादी मोजूद रहे सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह , सुभाष चंद बोस चौकी प्रभारी विपिन कुमार सहित भारी पुलिस बल मोजूद रहा

Leave a Comment