वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इसी बीच हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जो इस मेगा इवेंट में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्तूबर को होगा. इस बार 10 टीमें हिस्सा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जायेंगे. हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीम से खेलने वाले बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वेस्ले बर्रेसी की उम्र इस समय 39 साल 149 दिन हैं. वेस्ले ने नीदरलैंड की टीम के लिए अब तक 45 वनडे खेल चुके हैं और वह साल 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. नीदरलैंड टीम का हिस्सा ऑलराउंडर वेन डर मर्व इस लिस्ट उम्र के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वेन डर मर्व की उम्र अभी 38 साल 272 दिन हैं. उन्होंने अब तक नीदरलैंड टीम के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. अफगानिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी लगातार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. नबी की इस समय उम्र 38 साल 271 दिन हैं और उन्होंने अफगान टीम के लिए अब तक 147 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है. बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी महमूदुल्लाह की उम्र इस समय 37 साल 237 दिन हैं. साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले महमूदुल्लाह लगातार चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने जा रहे हैं. महमूदुल्लाह ने साल 2011 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था. भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में बिल्कुल आखिर में हुए बदलाव में अक्षर पटेल की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया गया. अश्विन उम्रदराज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इस समय अश्विन की उम्र 37 साल 12 दिन है. अश्विन साल 2011 और 2015 वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.