साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. साल 2024 के जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में कराया जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड पहले से कहीं अधिक बड़ा होगा क्योंकि इसमें कुल 20 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. वहीं सभी की नजरें आधिकारिक शेड्यूल और भारत-पाकिस्तान मैच के वेन्यू पर टिकी हुई हैं. इसमें क्रिकबज के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क से 30 मील दूर स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार अमेरिकी में एक-दूसरे के आमने-सामने खेलते हुए दिखाई देंगी. न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की है. ऐसे में वहां पर रहने वाले दोनों क्रिकेट टीमों के फैंस के लिए यह आईसीसी की तरफ से एक बड़ा तोहफा भी माना जा सकता है. अमेरिका में फिलहाल कुछ महीने पहले मेजर लीग टी20 का आयोजन हुआ था, जिसमें मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे