Udayprabhat
खेलदुनियादेश

348 दिन बाद हारे…आखिरकार जमीन पर आए कंगारू, युवा स्टार ने तोड़ दिया 14 मैचों का घमंड

ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वनडे मैचों में हार मिल ही गई. उसे इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में हरा दिया. कप्तान हैरी ब्रुक ने शतक लगाकर अपनी टीम को सीरीज में पहली जीत दिलाई. यह ब्रुक का वनडे में पहला शतक था. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की जीत का क्रम टूट गया. कंगारू टीम लगातार 14 मैच में नहीं हारी थी. उसे वनडे में 348 दिन बार हार का सामना करना पड़ा है.

 

Leave a Comment