Udayprabhat
Breaking Newsराजनीति

राजनीति में आना कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि एक जरूरत थी…’, इंटरव्यू में बोलीं विनेश फोगाट

हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं. इंडिया टुडे टीवी के साथ विशेष इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने राजनीति में आने के अपने फैसले से लेकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में खुलकर बात की. विनेश ने यह भी बताया कि हरियाणा के लिए उनका विजन क्या है

कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट ने अब राजनीति के अखाड़े में उतरने का फैसला किया है. वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान में उतरी. हैं. फोगाट कहती हैं कि राजनीति में उनकी एंट्री पसंद से नहीं, बल्कि मजबूरी के कारण हुई है. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विनेश ने राजनीति में आने के अपने फैसले से लेकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के निर्णय तक पर बात की

विनेश फोगाट ने बताया, 2024 ओलंपिक के बाद परिस्थितियों ने मुझे इस निर्णय (चुनाव लड़ने) पर मजबूर किया. लोगों की मांग थी कि मैं उनके लिए, उनके बच्चों के लिए और अपने अंदर के योद्धा को जीवित रखने के लिए आगे आऊं.

 

सुझाव एवं समाचार के लिए संपर्क करें संध्या दैनिक उदय प्रभात एवं न्यूज़ पोर्टल देहरादून

व्हाट्सएप नंबर 9897840999

Leave a Comment