Udayprabhat
Travelदुनियादेश

लगभग 90 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट सुचारू रूप से संचालन नहीं कर रही है।मंगलवार को आखिरी मिनट पर क्रू मेंबर्स ने छुट्टी ले ली जिसकी वजह से लगभग 90 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई है। आज भी एयरलाइन की लगभग 74 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।  एयरइंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव केरल के हवाई अड्डों पर देखने को मिला है। एयरलाइन ने यात्रियों को केरल के हवाई अड्डों से विभिन्न गंतव्यों की यात्रा का वादा किया था।  अभी भी यात्री फंसे हुए हैं।तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कन्नूर हवाई अड्डों पर यात्रियों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा जब खाड़ी देशों के लिए उड़ानें लगातार दूसरे दिन आखिरी मिनट में बंद कर दी गईं। इस अचानक रद्दीकरण से उन यात्रियों में निराशा फैल गई और असुविधा हुई जो अपनी यात्रा योजनाओं के लिए एयरलाइन के आश्वासन पर निर्भर थे।आज 74 फ्लाइट कैंसिल है जो एयरलाइन की निर्धारित दैनिक उड़ानों का लगभग 20 प्रतिशत है।मेहमानों से आग्रह करते हैं कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लेंअगर यात्री की फ्लाइट कैंसिल हो जाती है या तीन घंटे से अधिक लेट हो जाती है, तो यात्री बिना किसी शुल्क के रिफंड या बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित का विकल्प चुन सकते हैं।

 

Leave a Comment