Udayprabhat
देश

महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद सदन का विशेष सत्र हुआ समाप्त, लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल तक स्थगित

महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद सदन का विशेष सत्र गुरूवार को समाप्त हो गया। इसी के साथ लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन का यह विशेष सत्र सोमवार 18 सितंबर को बुलाया गया था। पहले दिन की कार्रवाई पुराने संसद भवन में ही हुई थी। वहीं मंगलवार 19 सितंबर को नए सदन में कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान पहले दिन ही लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया गया। इस बिल पर 19 और 20 सितंबर को बहस हुई और बुधवार को यह 454 वोटों के साथ पारित हो गया। वहीं राज्यसभा में इसे गुरूवार 21 सितंबर को पेश किया गया। यहां पूरे दिन इस विधेयक पर चर्चा हुई और देर रात इस बिल पर वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान बिल के समर्थन में 215 सांसदों ने मतदान किया और किसी भी सांसद ने इस बिल का विरोध नहीं किया। हालांकि लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने बिल के खिलाफ वोट किया था। वहीं राज्यसभा में चर्चा के दौरान चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ‘नारी शक्ति’ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए देश को एक मजबूत संदेश दें।”

Leave a Comment