Udayprabhat
देशराजनीतिराज्य

चुनावी नतीजों से पहले बाजार में आई तेजी से निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। चुनावी नतीजों से पहले बाजार में आई तेजी से निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ है। अगर बात अदाणी ग्रुप  की करें तो आज अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। अदाणी पावर  के शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन गौतम अदाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति के साथ ही एशिया के भी अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी दुनिया के अमीरों में 11वें पायदान पर हैं।

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ने धुंआधार शुरुआत की है। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 2600 अंक और निफ्टी 1000 अंक की तेजी के साथ खुला है।आज सुबह 9.15 बजे अदाणी पावर के शेयर 864.30 रुपये प्रति शेयर पर खुला था। इसके बाद शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और 1 शेयर की कीमत 876.35 रुपये प्रति शेयर पहुंच गई।
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3682.65 रुपये प्रति शेयर पर खुला था और बाद में 9 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,716.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। गौतम अदाणी की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9.15 बजे कंपनी के शेयर 1534.25 रुपये प्रति शेयर पर खुला था। इसके बाद कंपनी के स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और 1 स्टॉक की कीमत 1,572.10 रुपये हो गई।

Leave a Comment