Udayprabhat
राजनीतिराज्य

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। रिजॉर्ट के सामने खाली जमीन पर चार दीवारी बनवाने के साथ ही एक इमारत का निर्माण भी कराया गया था। 29 जून 2024 को तहसील सदर के कानूनगो ने एक सप्ताह का नोटिस देते हुए अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया था।

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के हम सफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। रिजॉर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन है, जिसपर चार दीवारी बनवाने के साथ ही एक इमारत का निर्माण कर दिया था। अवैध कब्जे का मामला चार साल पहले सामने आया था। तहसीलदार कोर्ट में वाद दायर हुआ था। 2021 में तहसीलदार ने 380 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा बताते हुए इसे हटाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के खिलाफ आजम खान की ओर से राजस्व परिषद में वाद दायर किया गया। लेकिन परिषद से भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी। 29 जून 2024 को तहसील सदर के कानूनगो ने एक सप्ताह का समय देते हुए अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। तीन दिन पहले शहर विधायक आकाश सक्सेना ने उप जिला अधिकारी सदर को पत्र लिखकर अवैध कब्जा हटवाने की बात कही।

 

Leave a Comment