Udayprabhat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल का किया निरीक्षण

स्योहारा में बदमाशो ने चोरी की, फिर गोली मारी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल का किया निरीक्षण

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपहियोंवाला में बुधवार रात बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक लाख की नकदी और 10-12 तौले सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान जब मकान स्वामी के पुत्र ने दो बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। घायल युवक को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जानकारी होने पर गुरुवार को एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपहियोंवाला में फुरकान पुत्र मुन्ने अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात जब घर के सभी लोग सोए हुए थे तो रात करीब डेढ़ बजे चार-पांच बदमाश खिड़की उखाड़कर घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में रखी करीब एक लाख की नकदी और 10-12 तौले सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। इसी बीच फुरकान के बड़े पुत्र आमिर(22) की आंख खुल गई और उसने भागते हुए दो बदमशों को दबोच लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने आमिर की कमर में गोली मार दी, जिससे आमिर वहीं गिर पड़ा और बदमाश भाग निकले। शोर शराबा और गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन व आसपास के लोग भी जाग गए। उन्होंने देखा कि आमिर खून से लथपथ नीचे पड़ा है। छोटे भाई इरफान ने तुरंत 112 पर कॉल किया और लोगों की मदद से आमिर को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, बिजनौर जिला अस्पताल में आमिर की हालत नाजुक देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी पर एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। साथ ही थाना प्रभारी जीत सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में एसपी ने सीओ धामपुर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कया है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।

Leave a Comment