Udayprabhat
राजनीतिराज्य

ओम बिरला फिर लोकसभा स्पीकर बन गए हैं

लोकसभा की कार्यवाही आज भी जारी है। ओम बिरला फिर लोकसभा स्पीकर बन गए हैं। उन्हें ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी और राहुल गांधी ओम बिरला को उनके आसन तक लेकर गए। पीएम मोदी और राहुल गांधी ओम बिरला को आसन तक लेकर गए
ओम बिरला को ध्वनि मत के जरिए लोकसभा का स्पीकर चुना गया। पीएम मोदी और राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर गए।
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर आसीन हो रहे हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं।पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई मील के पत्थर आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दोबारा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी। राहुल ने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं।सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सत्ताधारी दल को अपना रवैया बदलने की जरूरत है। सबकी बात सुनने के बाद ही आम सहमति बन सकती है। सत्ताधारी दल यह तय नहीं कर सकता कि किस मुद्दे पर कब फैसला लेना है। आज सत्ताधारी दल को यह संदेश मिल जाना चाहिए कि 2024 से पहले और 2024 के बाद की संसद बिल्कुल अलग है।बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वोटिंग को लेकर उत्साहित हूं। चुनाव हम जीतेंगे क्योंकि हमारी पार्टी सत्ता में है। इसलिए, हमारा उम्मीदवार जीतेगा।शिवसेना का विपक्ष पर तंज
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान होने जा रहा है। विपक्ष ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने की परंपरा को तोड़ा है। विपक्ष ने उपाध्यक्ष के लिए शर्त रखी है, लोकतंत्र शर्तों से नहीं चलता। शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।

Leave a Comment