Udayprabhat
uttrakhandक्राइमराज्य

किच्छा तहसील प्रशासन अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही कर रहा

रुद्रपुर/किच्छा। कुछ दिनों से किच्छा तहसील प्रशासन अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी मे किच्छा एसडीएम भी क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन पर मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही भी कर रहे है। पिछले कुछ दिनों मे दिन और रात अवैध खनन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है और इन कार्यवाही से खनन माफिया सकते मे है। पिछले काफ़ी समय से बार बार चर्चाओ मे आता रहा है और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा भी यह आवाज उठायी जाती रही है की अवैध खनन मे भाजपा नेताओं का हाथ है और इसीलिए प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं कर रहा है और यह लोग मिट्टी की आड़ मे रेता उठाने का भी कार्य कर रहे है और ओवर लोड गाड़िया भी हाइवे पर बे लगाम दौड़ रही है। लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन ने लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध खनन मे लिप्त गाड़ियों को सीज कर एक कड़ा सन्देश दिया है और जताया है की अवैध खनन को किसी भी हालात मे बर्दाश नहीं किया जायेगा। और ऐसी कार्यवाही हर बार होती रहेंगी।आज दिन मे एसडीएम कौस्तुब मिश्रा ने किच्छा गोला नदी धाधा फार्म क्षेत्र मे चल रहे मिट्टी के पट्टे पर छापा मारा और यहां से एक रेता का डम्पर UK06CA 4801 पकडकर तहसील कार्यालय क्षेत्र पर खड़ा कर दिया है इस कार्यवाही से खनन माफियाओ मे हड़कंप मचा हुआ है।क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रशासन ने तीन जेसीबी भी को भी पकडकर एसडीएम कार्यालय पर खड़ा कर दिया था। पिछले तीन दिनों मे अवैध खनन पर सी किच्छा द्वारा लगातार रात दिन कार्यवाही की जा रही है। इस पर एसडीएम कौस्तुब मिश्रा ने बताया की जिलाधिकारी द्वारा मिले निर्देश के अनुसार हम लगातार कार्यवाही कर रहे है। और जब भी जो भी शिकायत हमको अवैध खनन पर या इससे जुडी शिकायत मिलती है हम उसके अनुसार मौक़े और जाते है कार्यवाही करते है। बीती रात भी कार्यवाही की गयी है। और जो स्वीकृत पट्टे है हम उनको भी देखते है की वह भी नियमों के अनुसार चले और जो बिना स्वीकृति या नियमों से छेड़ छाड़ कर चल रहे है उन पर लगातार हम कार्यवाही कर रहे है चाहे रात हो या दिन हम कार्यवाही कर रहे है। हाल ही मे हमने अलग अलग स्थानों से जेसीबी और डम्पर सीज किये है। और आज भी एक डम्पर मौक़े से पकडकर लाये है।

Leave a Comment