वन विभाग की टीम ने अमानगढ़ रेंज में पेड़ काटकर लकड़ी चोरी और चीतल का शिकार करने के आरोप में उत्तराखण्ड के बाजपुर के रहने वाले एक रसूखदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो स्टोन क्रशर, दो राइस मिल और करीब 400 बीघा जमीन का मालिक बताया जा है। शौक में की गई करतूतों से वन विभाग और पुलिस की टीम भी हैरान है।
मामला बिजनौर के रेहड़ इलाके का जहां वन विभाग की टीम ने एक सप्ताह पूर्व अमानगढ़ के मौहम्मद अली पुर पट्टा घाट में चीतल के शिकार और सरकारी पेड़ काटते पकड़े 6 आरोपियों रंजीत निवासी फतेहपुर धारा, फुरकान, फुर्सत, यासीन, मोहित, याकूब को गिरफ्तार किया था। जबकि उनके दो साथी संजय सिंह एवं दिलीप शर्मा फरार हो गए थे। टीम ने आरोपियों के रियरपास से दो मशीन कटर, बोरे में चीतल के सींग, जाल, कुल्हाड़ी, 21 बोटा यूकेलिप्टस, एक ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।फरार आरोपियों में शामिल दिलीप शर्मा निवासी गांव मुंडिया कलां बाजपुर उत्तराखंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दिलीप शर्मा अपने गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र में भी रसूख रखता हैं। वह दो स्टोन क्रशर, दो राइस मिल, एक सीड प्लांट और 80 एकड़ कृषि फार्म का मलिक हैं। आपराधिक प्रवृति के चलते थाना बाजपुर में उसके ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज है। अब संजय सिंह की गिरफ्तारी होना बाकी है।