Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

टीम आते ही भाग निकला फर्जी चिकित्सक तौशीफ

टीम आते ही भाग निकला फर्जी चिकित्सक तौशीफ

पैजनिया में क्लीनिक की सील तोड़कर प्रैक्टिस कर रहा था

बिजनौर

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में क्लिनिक सील होने के बाद भी अपने से क्लिनिक की सील तोड़ प्रैक्टिस कर रहे झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक पर बिजनौर जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई है।
झोला छाप डॉ तौशीफ द्वारा क्लिनिक की सील तोड़ने पर डीएम बिजनौर द्वारा संज्ञान लेकर टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर आज टीम कार्यवाही हेतु उक्त क्लिनिक पर पहुंची टीम आने की भनक झोला छाप डॉक्टर को लग गई जिस पर झोला छाप क्लिनिक छोड़ कर भाग निकला। टीम द्वारा क्लिनिक को पुन: सील कर दिया गया है पुलिस द्वारा झोला छाप डॉक्टर को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है । डीएम द्वारा गठित टीम मे स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ०आर पी विश्वकर्मा , राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश, पुलिस विभाग से थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह शामिल रहे । डिप्टी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्लीनिक पूर्व में सील किया गया था जिसके बाद क्लीनिक स्वामी तौफीक द्वारा प्रशासन द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर प्रैक्टिस की जा रही थी । आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Leave a Comment