Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

दलाल और बैंक कर्मी लोन के नाम पर किसानो को कर रहे गुमराह

पीएनबी नांगल में किसानो का शोषण: चौ० वीर सिंह

दलाल और बैंक कर्मी लोन के नाम पर किसानो को कर रहे गुमराह

बिजनौर

पंजाब नेशनल बैंक शाखा नांगल सोती में किसानों को ऋण दिलाने के नाम पर दलालों व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों का अनैतिक शोषण किया जा रहा है। सूचना पर भा. कि. यू. लोकशक्ति बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत अन्य पदाधिकारियों के साथ पंजाब नेशनल बैंक शाखा नांगल सोती पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दलालों के बैंक में आने पर पूर्ण प्रतिबंध व किसानों की बैंक सम्बन्धी अन्य समस्याओं से शाखा प्रबंधक को अवगत कराया और मुख्य मांगों को लेकर बैंक प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों को ऋण दिलाने के नाम पर दलालों व बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण, बैंक सम्बन्धी लेन देन या अन्य कार्यो हेतु बैंक आने वाले किसानों व मजदूरों को सर्वर डाउन या कनेक्टिविटी आदि समस्या बताकर परेशान करना बंद करने की बात कही । जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बैंक शाखा प्रबंधक को स्पष्ट शब्दों में चेताया की शीघ्र सभी मांगों को गम्भीरता से लेकर समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन पीएनबी शाखा नांगल सोती में तालाबंदी करके धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत, मंडल महासचिव अमरीश देशवाल, मंडल प्रभारी जग्गन अली, मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला मिडिया प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, जिला सचिव नरेश कुमार, प्रितम सिंह, जसवंत सिंह, फुरकान अली, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Comment