Udayprabhat
weatherउत्तर प्रदेशराज्य

मई के प्रारंभ से ही 45 डिग्री पहुँच रहा तापमान

वह दिन दूर नहीं जब हम ऑक्सीजन और जल के लिए तरसेंगे : पं.राधेश्याम शर्मा

मई के प्रारंभ से ही 45 डिग्री पहुँच रहा तापमान

मुरादाबाद

अभी मई का अंतिम सप्ताह ही चल रहा है और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है । पानी के नल, तालाब एवं पोखर आदि जल भण्डारण सूखने के कगार पर हैं । पेड-पौधे मुरझाए हुए हैं । प्रातः 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है । लोगों का जीवन कूलर, पंखा आदि पर निर्भर हो गया है। यही हाल रहा तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा , जिसका अनुमान लगाना असंभव है। शिक्षाविद एवं राज्य आदर्श शिक्षक पं.राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस भयावह परिदृश्य के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं । विकास की दौड़ में दिन प्रतिदिन बड़े पैमाने पर वृक्षों का कटान किया जा रहा है। वन्य क्षेत्र कम होता जा रहा है । भूगर्भ जलस्तर निरंतर घट रहा है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने एवं वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना नितांत आवश्यक है । पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है ।सर्व विदित है कि वृक्ष पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं तथा कार्बन डाई ऑक्साइड आदि हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं। इसके अतिरिक्त जैव विविधता एवं भूगर्भ जल को संरक्षित कर जलवायु को नियंत्रित करते हैं । पृथ्वी पर जीवन के आस्तित्व के लिए औषधियाँ, फल, सब्जियां , मेवे एवं अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान करते हैं। वृक्ष भूमि का कटाव रोककर नदियों की गति को नियंत्रित रखते हैं। आज हम सब को पर्यावरण को सुरक्षित एवं जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों का संरक्षण करने का संकल्प लेना होगा।

Leave a Comment