Udayprabhat
उत्तर प्रदेशराज्य

हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शिक्षाविद पं.राधेश्याम शर्मा एवं भाजपा जिला मंत्री चकित चौधरी रहे उपस्थित

मुरादाबाद

जनपद के देवकी नन्दन शर्मा इण्टर काॅलिज बहेड़ी ब्रह्मनान के विशाल प्रांगण में स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में सैकड़ो की तादाद में क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया । योग प्रशिक्षक कुलदीप कुमार के निर्देशन में मधुर संगीत की धुन पर विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम कराये गए । शिक्षाविद पं.राधेश्याम शर्मा ने योग पर आख्यान देते हुए बताया कि योग शब्द संस्कृत भाषा के युज से लिया गया है, जिसका अर्थ है एक साथ होना। योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने की एक विधा है । यह हमें शारीरिक एवं मानसिक दोंनो रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है। भाजपा जिला मंत्री चकित चौधरी ने बताया कि योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात कर्मों की कुशलता ही योग है, योग वह विधा है जो हमारे कर्मों में कुशलता लाता है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीवन सिंह पाल ने बताया कि योग हमारा स्वाभिमान बढ़ता है तथा स्वावलंबन की सनातन परंपरा से जोड़ता है। इस अवसर पर पं० राधेश्याम शर्मा, चकित चौधरी, जीवन सिंह पाल, डा. सुखवीर सिंह, पंकज भारद्वाज , डा.शमीम अहमद, राशन डीलर मुसर्रत अंसारी, रिजवान पधान, राशिद मंसूरी, मा.राजेन्द्र सिंह, नजाकत हुसैन, हरिओम सिंह नंबरदार , राजपाल सिंह राजू, विशाल शर्मा, ओमपाल सिंह, भोलू सिंह, विपिन कश्यप, बाबू खाँ, वंशिका, आराध्या, सौम्या, आयुषी, महक, देवयानी, श्रेया, आर्य, दक्ष, तनु, सार्थक , अंश, वंश एवं आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment